
(नगरी) फरसिया में हुई भारत माता की आरती
- 15-Oct-25 01:26 AM
- 0
- 0
नगरी, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। एकल संच समिति नगरी द्वारा 13 तारीख को महामाया मंदिर परिसर,नयापारा फरसियां में भारत माता की महा-आरती संपन्न की गई। एकल विद्यालय नवीन आचार्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महामाया मंदिर परिसर सिहावा में 5/10/2025 से चल रहा है, जिसका समापन 15 अक्तूबर को होगा। यहां छुरा, फिंगेश्वर,गरियाबंद, मैनपुर, शोभा, गंगरेल और नगरी संच के कुल 40 आचार्य गण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पंचमुखी शिक्षा के तहत संस्कार शिक्षा और जागरण विषय के तहत एकल संच समिति द्वारा भारत माता की महा-आरती मुख्य अतिथि केशव टेकाम, सरपंच फरसियां , अध्यक्ष प्रयाग बिसेन, दिनेश्वरी नेताम, मोतीलाल दिवाकर, आरपी साहू, महेन्द्र नेताम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। भारत माता की महा-आरती के पूर्व एकल आचार्यों ने गीत भजन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आचार्यों के साथ नयापारा के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...