
(नगरी) बस्तर संस्कृति लोकरंग गु्रप आज नगरी में
- 30-Sep-25 12:49 PM
- 0
- 0
नगरी, 30 सितंबर (आरएनएस)। नव आनन्द कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नव दुर्गा एवं विजया दशमी महोत्सव के अवसर प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में 01अक्टुबर दिन बुधवार को रात्रि 9बजे से कार्यक्रम स्थल गांधी चौक राजाबाड़ा में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, इतिहास परंपरा व भाषा पर आधारित ख्यातिप्राप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम बस्तर संस्कृति लोकरंग ग्रुप कोण्डागांव के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध बस्तर संस्कृति की रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुति होगी। सिद्धार्थ महाजन के डायरेक्शन में प्रस्तुत 25 सदस्यीय इस टीम की बस्तरिहा प्रस्तुति के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।इस कार्यक्रम के दौरान बस्तरिहा गीत ,गोंड़ी गीत, हल्बी गीत,छत्तीसगढ़ी गीत,पारंपरिक गीतों तथा प्रहसनों का अनुठा संगम देखने को मिलेगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...