
(नगरी) माता के दरबार में जस गीत की प्रतिदिन हो रही प्रस्तुति
- 27-Sep-25 02:14 AM
- 0
- 0
नगरी, 27 सितम्बर (आरएनएस)। नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव के पावन अवसर पर प्रतिदिन माता के दरबार में जस गीत की प्रस्तुति हो रही है। गांधी चौक राजाबाड़ा में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में नई बस्ती सेवादल नगरी और पुरानी सेवा दल नगरी के भक्तजन ढोल ,झांझ मंजीरे और करतल ध्वनि के बीच माता रानी की महिमा की अद्भुत रचना कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य टोलियां जसगीत की प्रस्तुतियां दे रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...