(नगरी) माध्यमिक शाला गोरेगांव में नेवता भोज का आयोजन

  • 20-Sep-25 09:22 AM

नगरी, 20 सितबंर (आरएनएस)। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत 19/09/2025 को शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में श्राद्ध पर्व के अवसर पर एक सामूहिक नेवता भोज का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय श्री रजवा राम साहू एवं स्वर्गीय श्रीमती बिरझा बाई साहू की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव,व श्रीमती पार्वती बाई साहू पुत्रवधू ने माता-पिता के पुण्य स्मृति में परिवार जनों द्वारा आयोजित किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक स्टांफ को चावल- दाल, खीर -पूरी ,बड़ा और सब्जी परोसा चला गया। भोज आयोजन का उद्देश्य दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना और सेवा कार्य था। विद्यालय के प्रधान पाठक श्री कौशल प्रसाद साहू ने साहू परिवार के इस सेवा भाव के लिए आभार प्रकट किया और उनके इस पुण्य कार्य की सराहना की।  कार्यक्रम में राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू, गीतांजलि मेश्राम, चुलेश्वरी पायल, रुपवती पटेल जितेंद्र कुमार साहू, नागेंद्र कुमार साहू , ईश्वरी ऐल्मा, गंगा यादव उपस्थित थे।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment