(नगरी) मुस्लिम बेटियों ने रंगोली बनाकर बिखेरी भाई चारे का पैगाम

  • 22-Oct-25 03:52 AM

नगरी, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। नगरी नगर के चुरियारा पारा मोहल्ले का एक हिस्सा मुस्लिम बाहुल है। जहां सभी जाति और धर्म के लोग आपसी भाई चारा के साथ निवास करते हैं। यहां  की मुस्लिम बेटियां प्रति वर्ष दीपावली के मौके पर हिंदू भाईयों के दरवाजों पर रंगोली बनाकर आपसी भाईचारा चारे का पैगाम बिखेरती हैं। इस वर्ष समाजिक कार्यकर्ता नरेश छेदैहा के मकान के सामने मुस्लिम बेटियां हुमा बेग मिजऱ्ा, सानिया बेग मिजऱ्ा , बुसरा बेग मिर्जा एवं सना बेग मिजऱ्ा ने आकर्षक रंगोली बनाकर सबका दिल जीत लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment