(नगरी) संवेदनशील क्षेत्र में मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों में खुशी

  • 12-Dec-23 09:26 AM

0 जनपद अध्यक्ष ने किया जिओ टावर का लोकार्पण
नगरी, 12 दिसंबर (आरएनएस)। नगरी विकासखंड के संवेदनशील क्षेत्र में विगत कई वर्षों से मोबाइल टावर की मांग की जा रही थी। इन पहुंच विहिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से जिओ कंपनी का टावर लगाने का काम कल ग्राम पंचायत में मेचका के आश्रित ग्राम खालगढ़ में जिओ मोबाइल टावर का लोकार्पण जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
दिनेश्वरी नेताम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा मोबाइल आज मनुष्य का एक अभिन्न अंग बन गया है और बिना नेटवर्क के मोबाइल का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन बहुत सारे कार्य मोबाइल के माध्यम से पूरे हो जाते हैं । नेटवर्क समस्या से निजात दिलाने हेतु जिओ कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया गया जिसका लोकार्पण आज ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया जा रहा है निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिलेगा। जनपद अध्यक्ष ने जिओ कंपनी के इंजीनियर से कहा की चूंकि क्षेत्र दूरस्थ क्षेत्र है यहां पर बिना रुकावट के क्षेत्र वासियों को मोबाइल टावर का लाभ मिलता रहे ऐसी व्यवस्था दुरुस्त करें। इस दौरान जनपद अध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत मेचका की सरपंच बिमला धुर्वा, ग्राम पटेल प्रभु राम ओटी, गायता झुमुक नायक, गोपाल सोरी, रामजी वेडकार, जीवकाल जगत सुनाराम ओटी, रघुनाथ, रामलाल मरई, देवराज ओटी, लक्ष्मण मरई, वोषित पटेल, दुकालू नेताम, उप सरपंच परमात्मा कुंजाम, वरिष्ठ नागरिक सुकरम साय धुर्वा, घनश्याम नेताम, भागवत मरकाम, भागवत प्रजापति, अग्नीबाई, रुक्मणी देवकी, पुष्प लता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment