(नगरी) समीपस्थ माध्यमिक शाला गोरेगांव में छात्र अध्यापकों को शाला परिवार की ओर से बिदाई दी गई
- 18-Jan-25 02:03 AM
- 0
- 0
0 गोरेगांव में छात्र अध्यापकों को दी गई विदाई/न्योता भोज खिलाया गया
नगरी/सिहावा, 18 जनवरी (आरएनएस)। समीपस्थ माध्यमिक शाला गोरेगांव में 20 दिवसीय अध्यापन कार्य पूर्ण करने के पश्चात छात्र अध्यापक देवेश कुमार नाग, त्रिवेणी यादव, भावना ध्रुव, रचना ध्रुव को माध्यमिक शाला गोरेगांव शाला परिवार की ओर से बिदाई दी गई। प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू व चुलेश्वरी पायल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए समस्त छात्र अध्यापकों के बताए हुए मार्ग पर छात्र-छात्राओं को चलने हेतु प्रेरित किया एवं सभी छात्र अध्यापकों को स्मृति चिन्ह भेंट दिया गया। छात्र अध्यापकों द्वारा सभा को संबोधित करते हुए आशीर्वचन दिए। बैग लेस डे के अवसर पर विविध खेलकूद का आयोजन सांस्कृतिक गतिविधि व रोल प्ले किया गया। जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। न्योता भोज में समस्त अतिथियों व छात्र छात्राओं को खीर पूरी, भजिया व भोजन परोसा गया। स्कूल आचरण का कारखाना है।अनुशासन बनाए रखने हेतु निर्देश दिया गया।उक्त अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, रूपवती पटेल, चंद्रप्रभा साहू, गीतांजलि मेश्राम , ईश्वरी अल्मा गंगा यादव , छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि मेश्राम व आभार प्रदर्शन केपी साहू ने किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...