(नरसिंहपुर)नरसिंहपुर में बारिश से स्कूल-घरों में भरा पानी

  • 29-Jul-25 12:00 AM

नरसिंहपुर 29 जुलाई (आरएनएस)। जिले में सोमवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नांदिया बिलहरा गांव के स्कूलों और घरों में पानी भर गया है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रीछई खमरिया गांव के पास बने डेम में पानी का स्तर बढ़ जाने से आसपास के खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं। किसानों के खलिहानों में खड़े ट्रैक्टर और कृषि उपकरण पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। वह अब खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। जिले में पुराने सतधारा पुल को खतरे का मानक बिंदु माना जाता है। वर्तमान में नदी का जलस्तर इस बिंदु के करीब है।प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों और निचली बस्तियों में सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment