(नरसिंहपुर)नवजात बेटी को कचरे में फेंका, मौत
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
नरसिंहपुर 29 जुलाई (आरएनएस)। जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी नवजात बेटी को कचरे में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह पति से अलग रहती है। अवैध संबंध छिपाने के इरादे से नवजात को फेंका था।पुलिस ने बताया कि सासबहू गांव के तालाब के पास कचरे के ढेर में रविवार को लोगों को नवजात शिशु का शव मिला था। ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद किया और अस्पताल ले गई। वहां कानूनी प्रक्रिया पूरी कर नवजात को दफना दिया गया।करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि महिला की शादी 2017 हुई थी। वह 2020 में पति को छोडकऱ अपने मायके में मां-पिता और भाई के साथ रहने लगी। ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण मजदूरी करती है। पति को छोडऩे के बाद महिला का दो-तीन बार उसका गौना (रोका) भी हो चुका था, लेकिन उसने शादी नहीं की।आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे गर्भ में पल रहे बच्चे की जानकारी पहले से थी कि प्रेमी का है। लेकिन उसने किसी से इस संबंध में चर्चा नहीं की। उसने सोचा अगर किसी को पता चलेगा तो उसकी बदनामी होगी। 27 जुलाई की देर रात में बच्ची का जन्म हुआ। अपने आप को संभालने के बाद सुबह होने के पहले उसने बच्ची को फेंक दिया था।थाना प्रभारी ने बताया है कि महिला ने अपने बयान में बच्ची को जिंदा फेंकने की बात कही है, इसलिए उसपर हत्या की धारा नहीं लगाई है। मृत नवजात के गले में चोट के निशान पाए गए हैं। शव का पीएम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर मामले में आगे की जानकारी दी जाएगी।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालयीन अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस कृत्य में और कौन-कौन लोग शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...