(नरसिंहपुर)मोबाइल बैटरी से भरे ट्रक में लगी आग

  • 19-Aug-25 12:00 AM

नरसिंहपुर 19 अगस्त (आरएनएस)। मंगलवार को सागर-नागपुर नेशनल हाईवे 44 पर एक हादसा हुआ। दादा महाराज के पास मोबाइल बैटरियों से भरा एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्रक में रखी मोबाइल की स्क्रैप बैटरियों में अचानक आग लग गई।ट्रक से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। हाईवे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही नरसिंहपुर से फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे ने बताया कि नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। ट्रक को सड़क किनारे लगाया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment