(नरसिंहपुर)रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

  • 02-Apr-25 12:00 AM

नरसिंहपुर 2 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के ठेमी थाना क्षेत्र में मंगलवार की मध्यरात्रि करकबेल निवासी राजकुमारी कोल (35) का शव रेलवे ट्रैक पर छत-विछत अवस्था में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोटेगांव अस्पताल भेजा।शासकीय अस्पताल गोटेगांव की डॉ. बिंसी मंडलोई ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस द्वारा महिला के शव को लाया गया था। महिला का नाम राजकुमारी पति नितेश कोल, उम्र 35 वर्ष, निवासी करकबेल है। पुलिस द्वारा अस्पताल लाई गई महिला मृत पाई गई, जिसका शव रात को मच्र्यूरी में रखवाया गया और सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके दोनों हाथों की कोहनियां फैक्चर पाई गईं, पसलियां पूरी तरह टूटी हुई थीं, और बायां पैर भी टूटा हुआ था। उनका पूरा शरीर छत-विछत अवस्था में था। महिला के शरीर में आंतरिक रक्तस्राव और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मृत्यु हुई है।ठेमी थाना प्रभारी बलबीर सिंह चौधरी ने बताया कि परिजनों के अनुसार महिला चारा लेने गई थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय यह हादसा होने की संभावना है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला दुर्घटना का है या फिर कोई अन्य कारण है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment