(नरसिंहपुर) समूचा विश्व योग को दे रहा है महत्व-मंत्री पटेल

  • 21-Jun-25 12:00 AM

नरसिंहपुर, 21 जून (आरएनएस)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास योग संगम कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले के नर्मदा नदी बरमान तट पर स्थित दीपेश्वर मंदिर प्रांगण शामिल हुए। यह कार्यक्रम आयुष विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उल्लेखनीय हैं कि इस वर्ष योग दिवस एक पृथ्वी- एक स्वास्थ्य के लिये योग की थीम पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मंत्री पटेल ने नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज समूचा विश्व योग के महत्व को समझ रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि विश्व योग को आत्मसात कर रहा है। अब यह केवल शासकीय कार्यक्रम तक सीमित नहीं है। उन्होंने नागरिकों से योग को दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन का भी सीधा प्रसारण किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न योगसनों का अभ्यास किया गया। सामूहिक योग कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से हुई। इसके बाद योग की चालन क्रियायें, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोडिय़ा, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment