(नर्मदापुरम)कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: नगर पालिका के सामने पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प, हिरासत में 25 से अधिक नेता

  • 02-Apr-25 12:00 AM

नर्मदापुरम 2 अप्रैल (आरएनएस)। दुकान किराए में वृद्धि और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस इटारसी नगर पालिका का घेराव करने निकली. पुलिस ने सभी को बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेड्स तोड़कर कार्यालय की ओर बढऩे लगे. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प हो गई. कई जगह पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने 25 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया है.जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि नगर पालिका निरंतर कांग्रेस पार्षदों की बात को नकारा जा रही है. बाजार की दुकानों के किराए में वृद्धि से जनता खुलकर विरोध कर रही है. हमने नगर कांग्रेसी कमेटी के साथ जयतंभ चौक से एक रैली निकालकर नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से जनता की समस्या से अवगत कराना चाहा. लेकिन पुलिस और प्रशासन ने हमें बैरिकेडिंग कर रोका लिया.उन्होंने कहा कि हमारी और पुलिस की हिंसक झड़प हुई, जिसमें पुलिस ने 25 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आठ प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों पर 151 सीआरपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.गिरफ्तार 8 काग्रेसियों को एसडीएम कोर्ट में पेश भी किया गया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment