(नर्मदापुरम)युवक-युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- 02-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
नर्मदापुरम,02 अगस्त (आरएनएस)। भोपाल रोड पर बुधनी में कालिका ढाबे के पास सड़क हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक युवती नर्मदापुरम के निवासी है। ट्रक ने पीछे से टक्कर मारते हुए बाइक सवार युवती युवती को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर खून पड़ा रहा। घटना से लोगों में आक्रोश है।आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके पर भाग निकला। बुधनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवती दिव्या सोलंकी के पिता रमेश सोलंकी दो दिन पहले ही पुलिस विभाग में एसआई पद से रिटायर्ड हुए है।हादसे की सूचना मिलने के बाद युवक और युवती के परिवार में मातम पसर गया। बुधनी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। बुधनी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी के मुताबिक मृतक की पहचान रूपेश शर्मा, युवती दिव्या सोलंकी दोनों निवासी नर्मदापुरम है।पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव को परिजन को सौंप दिया है। मृतकों का रविवार को अंतिम संस्कार होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...