(नर्मदापुरम)स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एन.सी.सी. कैडेट्स ने उठाया नदियों को साफ करने का बीड़ा
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नर्मदापुरम 11 अक्टूबर (आरएनएस)। पुनीत सागर अभियान के तहत स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 13 एम.पी. बटालियन में नामांकित एन.सी.सी कैडेट्स ने नर्मदा नदी में जमा व आसपास के क्षेत्रों में बिखरे कूड़े व गंदगी को साफ करने का अभियान चलाया। साथ ही जागरूकता रैली निकालकर नर्मदा नदी के आसपास रहने वाले रहवासियों को नदी स्वच्छता की ओर जागरूक किया। कैडेट्स ने बताया कि नदियां हमारी जीवन रक्षक रेखा हैं। स्वच्छ जल के अभाव में जीवन की संकल्पना असंभव है। प्रदूषण मुक्त स्वच्छ जल के प्रति हमें जागरूक होना ही होगा। कैडेट्स ने नर्मदा नदी को प्लास्टिक मुक्त, प्रदूषण मुक्त नदी बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को कर्नल मनोज मालवीय ने मार्गदर्शित किया। स्कूल प्राचार्या श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अगर हमारी नदियां बचेगी तभी हम और हमारी धरती भी जीवन लाए बचेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...