(नर्मदापुरम) वंदे भारत ट्रेन पथराव के बाद इटारसी में रोकी गई

  • 05-Oct-23 12:00 AM

नर्मदापुरम,05 अक्टूबर (आरएनएस)। वंदे भारत ट्रेन पर गत दिवस पथराव के बाद इटारसी में रोका गया, जहां मरम्मत के बाद आगे रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार भोपाल से जबलपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन पर नर्मदापुरम के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया। इससे ट्रेन के कोच चटक गऐ और एक-दो छेद भी हो गए। इसकी सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने दी, तब ट्रेन को इटारसी में रोक कर जांच की गई। जीआरपी और आरपीएफ ने जांच शुरु कर दी है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment