(नर्मदापुरम)187 मतदान केंद्रों के लिए 1371 बैलेट यूनिट, 1371 कंट्रोल यूनिट एवं 1481 वीवीपीएटी मशीनों का आवंटन
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नर्मदापुरम 16 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ईव्हीएम एवं व्ही व्हीपीएटी का प्रथम रेण्डमाईजेशन सोमवार को जिला कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह तथा राजनैतिक दलों की उपस्थिति में समस्त प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें एफएलसी ओके मशीनों को फोर्थ राउंड में विधानसभावार मतदान केंद्रों का निर्वाचन आयोग के निर्धारित सॉफ्टवेयर पर आवंटन किया गया।कुल 1187 मतदान केंद्रों के लिए 1371 बैलेट यूनिट, 1371 कंट्रोल यूनिट एवं 1481 वीवीपीएटी मशीनों का आवंटन किया गया हैं। जिसमें सिवनीमालवा विधानसभा के 318 मतदान केंद्रों के लिए 368 बैलेट यूनिट ,368 कंट्रोल यूनिट और 397 वीवीपीएटी मशीन का आवंटन किया गया। इसी प्रकार होशंगाबाद विधानसभा के 238 मतदान केंद्रों के लिए 273 बैलेट यूनिट , 273 कंट्रोल यूनिट और 295 वीवीपीएटी मशीन , सोहागपुर विधानसभा के 314 मतदान केंद्रों के लिए 361 बैलेट यूनिट , 361 कंट्रोल यूनिट और 396 वीवीपीएटी मशीन तथा पिपरिया विधानसभा के 317 मतदान केंद्रों के लिए 367 बैलेट यूनिट ,367 कंट्रोल यूनिट और 396 वीवीपीएटी मशीन का आवंटन किया गया।ईव्हीएम मशीनों के रेण्डमाईजेशन उपरांत जिले के तवा भवन परिसर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला जाकर विधानसभा क्षेत्रवार मतदान के लिए आवंटित ईव्हीएम मशीनों (बी0यू0 / सी0यू0 / व्हीव्हीपीएटी) का भौतिक चिन्हांकन कर कार्यपालिक मजिट्रेड एवं पर्योत पुलिस बल की अभिरक्षा में सील्ड ट्रंक वाहन द्वारा विधानसभा स्तरीय ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किये जाने की कार्यवाही की गई। रेण्ड माईजेशन की संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह , नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे , डीआईओ मनीष गुणवान कार्यपालन यंत्री कुबेर सिंह मिर्धा, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...