(नवांशहर)विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
नवांशहर 13 अगस्त (आरएनएस)। दंपति को वर्क परमिट पर यू.के. भेजने का झांसा देकर 22.80 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 3 ट्रैवल एजैन्टों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में मीना कुमार पत्नी कमलदीप संधू निवासी गांव भामिया कलां तहसील तथा जिला लुधियाना ने बताया कि वर्ष 2023 में नवांशहर में उनका संपर्क हरदीप सिंह तथा नवप्रीत सिंह के साथ हुआ था।जिन्होंने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। उन्होंने उसे पति सहित 3 वर्ष के वर्क परमिट पर यू.के. भेजने का सौदा 36.50 लाख में किया जिसमें आधे पैसे पहले देने थे तथा शेष राशि फ्लाइट होने के समय चुकता करनी थी। उक्त एजेंटों ने वायदा किया कि यदि किसी कारण उनकी फ्लाइट नहीं करवा पाए तो उनकी पूरी राशि वापिस कर दी जाएगी।शिकयतकत्र्ता ने बताया कि उक्त एजेंटों ने उनसे पासपोर्ट का कापियां, पुलिस क्लीरस सर्टीफिकेट, शैक्षनिक योग्ता की कापियां तथा मेडिकल प्रमाण पत्र इत्यादि प्राप्त कर लिए। उसके नाम पर बैंक में खाता खुलवा कर बैंक की चैक बुक पर हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख ली। उसने बताया कि न तो उन्हें यू.के. भेजा तथा न ही उनके पैसे वापिस किए। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी एजेंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने आरोपी ट्रैवल एजेंट हरदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह को-आर्डीनेटर लायल वाइस स्टडी निवासी नवांशहर, नवप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी उडापड (नवांशहर) तथा पवन कुमार पुत्र खैराती लाल निवासी खरड़ के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...