(नागदा) बगावत पर आमादा पूर्व विधायक शेखावत को समझाया, सारे निर्णय अपने पक्ष में नहीं होते

  • 13-Oct-23 12:00 AM

नागदा,13 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर-एक से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने फिर अपने बयान केा दोहराया है। गत दिवस उन्होंने नागदा में कहा कि मेरी चुनाव लडऩे की एक प्रतिशत भी इच्छा नहींथी। मैं डरता थोड़े ही हूं कि चुनाव लड़ूंगा, तो हार जाऊंगा। में क्षेत्र में जाऊं या नहीं जाऊं फिर भी 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतूंगा। विजयवर्गीय नगादा डेमेज कंट्रोल के लिहाज से पहुंचे थे। भाजपा ने नागदा से तेज बहादुर सिंह को टिकट दिया है। पूर्व विधायक दिलीप शेखावत ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खेाल लिया है। समर्थकों के साथ प्रदर्शन के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलने का मन भी बना चुके थे। इसी तरह विजयवर्गीय ने दिलीप शेखावत के घर भी पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्यकर्ता लड़ते हैं। विजयवर्गीय क्या है? आपने और विजयवर्गीय में कोई अंतर नहीं है। पार्टी ने कमल का फूल हाथ में दे दिया। मैं पूरे प्रदेश में घूमूंगा। मैं क्षेत्र में जाऊं या नहीं जाऊं फिर भी मतदाता मुझे 50 हजार वोटों से जिताएंगे। हमें सरकार बनानी है, पार्टी का आदेश थ्ज्ञा, उसी का पालन करना है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment