(नानपुर)खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे पर शुरू हुआ साइट पट्?टी भरने का काम, गड्?ढे भी भरे जाएंगे
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नानपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। टोल कंपनी द्वारा खंडवा-वड़ोदरा स्टेट हाईवे पर साइट पट्?टी भरने का काम शुरू कर दिया है। कुक्षी से लेकर चांदपुर तक साइट पट्?टी भरी जाएगी। इससे वाहन चालकों को फायदा होगा। साइट पट्?टी नहीं भरी होने के करण हादसे का अंदेशा बना रहता है, इसी को देखते हुए टोल कंपनी ने साइट पट्?टी भरने का काम शुरू कर दिया। बारिश के कारण सड़क की साइट पट्?टी के अलावा सड़क पर भी छोटे-बड़े गढ्?ढे हो गए हैं। इसी को देखते हुए टोल कंपनी ने मेंटेनेंस शुरू कर दिया हे। कुक्षी के भंवरिया व चांदपुर तक की सड़कों का मेंटेनेंस किया जाएगा। वहीं आलीराजपुर जिले के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने कम्प्पनी के द्वारा सीमेंट की सड़क का निर्माण किया गया है। ऐसे जहां भी सड़क पर गड्?ढे होंगे वे सभी भरकर समस्या का निराकरण करने के प्रयास टोल कंपनी कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...