(नारायणपुर)अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

  • 22-Sep-25 11:07 AM

नारायणपुर,22 सितंबर (आरएनएस):महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से सटे अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया है। मौके से दोनों के शव, एक AK-47 रायफल सहित कई हथियार, विस्फोटक सामग्री और नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

पुलिस को क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान अबूझमाड़ के घने जंगलों में माओवादी तत्वों के साथ मुठभेड़ हुई, जो अब भी रुक-रुक कर जारी है।

अब तक की कार्रवाई में दो पुरुष नक्सली मारे जा चुके हैं, हालांकि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि सुरक्षाबलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

इस ऑपरेशन को माओवादी कोर ज़ोन में सुरक्षाबलों की बड़ी रणनीतिक कामयाबी माना जा रहा है।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment