
(नारायणपुर) अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का विस्फोटक सामान बरामद
- 30-Sep-25 06:08 AM
- 0
- 0
नारायणपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अबूझमाड़ के मोहनार-तोयापारा मार्ग पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया है।
यह कार्रवाई 29 सितंबर को जिला बल, आईटीबीपी की 29वीं बटालियन की ई कंपनी और धनोरा थाने के जवानों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जब क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी, तब संदिग्ध स्थान पर आईईडी होने की आशंका के चलते बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जांच के दौरान वहां से नक्सलियों का डंप सामान बरामद हुआ।

)
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
1. बड़ी मात्रा में बारूद
2. प्रेशर कुकर बम
3. मल्टीमीटर
4. भरमार बंदूक
सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि यह इलाका नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी की सक्रियता वाला क्षेत्र है और यह विस्फोटक सामग्री किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपाई गई थी। कार्रवाई से एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार दबाव बनाए रखा जा रहा है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...