
(नारायणपुर) दो महिला नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद
- 09-Jul-25 05:54 AM
- 0
- 0
नारायणपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कोहकामेटा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान पारो हप्का और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी के रूप में हुई है। दोनों नक्सली माड़ डिवीजन के कुतुल एलओएस (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड) की सक्रिय सदस्य थीं।

)
पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाएं लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में शामिल थीं और जनताना सरकार के विस्तार, युवाओं की भर्ती, माओवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार और पुलिस पर हमले की साजिशों में भी भाग ले रही थीं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। बरामद सामान में 12 बोर बीजीएल लॉचर बंदूक, दो बीजीएल बम, एक टिफिन बम, एक डेटोनेटर, 24 पेंसिल सेल और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं।
प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई के तहत यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...