(नारायणपुर) नक्सली भत्ता नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने मारे गए नक्सलियों का पोस्टमार्टम करने से किया इनकार
- 24-Sep-25 11:08 AM
- 0
- 0
नारायणपुर,24 सितंबर (आरएनएस): जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए नक्सली प्रोत्साहन क्षेत्र भत्ता (CRMC) न मिलने के कारण मारे गए नक्सलियों का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। करीब 9 महीने से यह भत्ता बकाया होने से डॉक्टरों का गुस्सा बुधवार को उस वक्त उफान पर पहुंच गया, जब अबूझमाड़ में मारे गए दो केंद्रीय कमेटी सदस्यों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाए गए।
डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से विरोध जताते हुए पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया और अपने बकाया भत्ते की जल्द भुगतान की मांग पर अड़ गए।
डॉ. हिमांशु सिन्हा, जो मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात हैं, ने बताया कि जनवरी 2025 से लेकर अब तक नक्सली प्रोत्साहन क्षेत्र भत्ता उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को प्राथमिकता दे और उनका बकाया भत्ता जल्द से जल्द जारी किया जाए।
सीएमएचओ एसएस राज ने बताया कि डॉक्टरों ने भत्ता न मिलने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तरीय मामला है और अक्टूबर-नवंबर के बजट आवंटन के बाद भत्ते का भुगतान किया जाएगा। एक हफ्ते के भीतर भुगतान का आश्वासन मिलने पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करना फिर से शुरू कर दिया है।
यह मामला अस्पताल और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण तनाव का संकेत है, जिसमें चिकित्सकों ने अपने अधिकारों के लिए सख्त रुख अपनाया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...