(नारायणपुर) नारायणपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं युवा नेता अमित भद्र

  • 15-Oct-25 12:47 PM

0 युवाओं में अच्छी पकड़ और संगठन चलाने का अनुभव
नारायणपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश प्रदेश में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नारायणपुर जिले में भी नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (्रढ्ढष्टष्ट) के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडग़े के निर्देश पर नारायणपुर जिले में रायशुमारी के लिए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सैयद अजमतुल्ला हुसैनी, विधायक कुंवर निषाद (गुंडरदेही) और विधायक रामकुमार यादव (चंद्रपुर) को भेजा गया, ये तीनों पर्यवेक्षक जिला मुख्यालय में दो दिनों से चल रही बैठकों में जिले के सभी ब्लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन रायशुमारी कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। यह रिपोर्ट जल्द ही दिल्ली पार्टी संगठन को भेजी जाएगी, जिसके बाद नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
चार नेताओं के नाम दावेदारी के रूप में आए...
अमित भद्र ( सामान्य वर्ग),  
पड़ीराम वड्डे (आदिवासी वर्ग),
राजेश दिवान (सामान्य वर्ग) ,
शेख तोहिद (अल्पसंख्यक वर्ग)
इनमें से प्रबल दावेदार के रूप में
अमित भद्र का नाम सामने आ रहा हैं युवाओं में अच्छी पकड़ के साथ साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी लोकप्रियता इनकी बड़ी ताकत है। छात्र राजनीति छात्रसंघ  चुनाव की जीत से शुरुआत कर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के दो बार के निर्वाचित जिला अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव एवं बस्तर संभाग प्रभारी रह चुके हैं। भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अपने नेता देवेंद्र यादव के साथ आयोजक समिति सदस्य के रूप में सक्रिय कार्य कर चुके है। नगर पालिका परिषद में अपने वार्ड पार्षद के रूप में 5 साल सफल जनप्रतिनिधि रह चुके है। राहुल गांधी के हाथों सर्वश्रेष्ठ युवा कांग्रेस एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पुरस्कार प्राप्त कर सम्मानित भी किए गए है। सामाजिक कार्य, संगठनात्मक कार्य और युवाओं, महिलाओं , वरिष्ठ नेताओं में अपनी लोकप्रियता अच्छी पकड़ को देखते हुए इनकी दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है। जिले के हर वर्गों में अच्छा कार्य करने का अनुभव साथ ही सबको साथ लेकर चलने संग्नात्मितक कार्य करने का जज्बा जुनून इनकी दावेदारी और भी मजबूत कर रही है। पूरे जिले में इस युवा नेता के अध्यक्ष बनने की चर्चा काफी जोरो से होने लगी है। कांग्रेस के साथ साथ सत्ता दल बीजेपी बड़े नेताओं में भी युवा नेता अमित भद्र की प्रबल दावेदारी को लेकर पौने नजर बनाए रखे जाने की बात सामने आ रही है।
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर नारायणपुर को इन चार नेताओं में से किसी एक के रूप में नया जिला कांग्रेस अध्यक्ष का ताज मिलेगा। घोषणा राष्ट्रीय स्तर दिल्ली से शीघ्र की जाएगी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment