(नारायणपुर) बालिका छात्रावास की दीवार फांदकर अश्लिल हरकत करने वाला युवक पकड़ाया

  • 08-Oct-25 01:19 AM

नारायणपुर, 08 अक्टूबर(आरएनएस)। नारायणपुर पुलिस ने बालिका छात्रावास के सामने अश्लिल हरकत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक छात्रावास की दीवार फ ांदकर छात्राओं के सामने शर्मनाक हरकत करता था। आरोपी की हरकतों से परेशान पीडि़ता छात्राओं ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। छात्राओं की शिकायत को गंभीरता लेते हुए पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार निरामय आरोग्य संस्थान रायपुर द्वारा संचालित बालिका छात्रावास बखरुपारा की छात्राओं व हॉस्टल अधीक्षिका ललिता राठौर द्वाराने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक युवक छात्रावास की दीवार फांदकर छात्राओं एवं महिला स्टॉफ  के सामने अश्लिल हरकत करता है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुडिय़ा के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए पुलिस व साइबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम ने सीसीटीव्ही फु टेज और हुलिये के आधार पर 7 अक्टूबर को एड़का रोड, बखरूपारा के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। नाम पता पुछने पर आरोपी ने अपना नाम किशन विश्वकर्मा पिता जितेंद्र विश्वकर्मा 33 वर्ष वार्ड नंबर 13 तहसील पारा पखांजूर, जिला कांकेर, हाल निवास काना गांव का होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय नारायणपुर के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment