(नारायणपुर) यातायात पुलिस ने शहर में संचालित ऑटो/ई-रिक्शा वाहनों एवं चालकों का सत्यापन किया

  • 09-Jul-25 02:22 AM

नारायणपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। आज दिनांक 09.07.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर नक्सल ऑपरेशन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक की उपस्थिति मे रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस, रक्षित केन्द्र निरीक्षक विनय सिंह एवं यातायात टीम द्वारा ऑटो/ई-रिक्शा चालकों से वाहन संबंधी कागजात आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, आरसी बुक चेक किया साथ ही शराबमापी यंत्र से आटों/ई-रिक्शा चालकों को चेक किया। वाहन मालिको एवं वाहन चालक के आधार कार्ड से मिलान कर सभी थानों से अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। सभी वाहन चालकों को समझाईश दिया गया कि अपने ऑटो के पीछे अपना नाम, पता एवं मोबाईल नंबर, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर-9479192199 एवं यातायात पुलिस द्वारा प्रदाय यूनिक नंबर आवश्यक रूप से लिखावें। इस संबंध में शहर के रेल्वे स्टेशन, अम्बेडकर चौक, नया बस स्टैण्ड चौक, महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पुराना बस स्टैण्ड चौक, गंज चौक, नंदई चौक से संचालित 110 ऑटो चालकों का सत्यापन किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment