(नारायणपुर) वनमंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा में 48 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

  • 12-Oct-25 12:30 PM

0 सुशासन की सरकार में मातृशक्ति को मिला सम्मान, अब हर गांव में विकास की नई पहचान बनेगी - केदार कश्यप
नारायणपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। वनमंत्री  केदार कश्यप ने आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 48 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। यह भूमिपूजन कार्यक्रम ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है।  इन कार्यों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मचिया में 30 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण, ग्राम बड़े अलनार में 6.10 लाख से पुलिया निर्माण, तथा छोटे अलनार में 12.40 लाख की लागत से उचित मूल्य की दुकान भवन का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वनमंत्री  केदार कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि विकास का लाभ हर गांव, हर वर्ग तक पहुँचे। सुशासन की सरकार में आज मातृशक्ति को विशेष सम्मान और सशक्त भूमिका मिली है। मचिया में बनने वाला महतारी सदन इसी सोच का प्रतीक है, जहाँ महिलाओं के आत्मनिर्भरता और संगठन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित में कार्य कर रही है। हमारी प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो, सड़क, पुल, जल, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर सुधार हो। नारायणपुर क्षेत्र में विकास की रफ़्तार अब और तेज़ होगी। वनमंत्री  कश्यप ने कहा कि महतारी सदन केवल एक भवन नहीं, बल्कि यह महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व सशक्तिकरण का केंद्र बनेगा। यहाँ महिलाएँ स्व-सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी, उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाएँ ताकि योजनाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण हों और लाभ हर परिवार तक पहुँचे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment