(नारायणपुर) छत्तीसगढ़ में 208 माओवादियों ने डाले हथियार, लाल आतंक से मुक्त हुआ उत्तरी बस्तर

  • 17-Oct-25 07:40 AM

नारायणपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। उत्तरी बस्तर के अबुझमाड़ में 200 से ज्यादा नक्सलियों ने हथियार डाल दिए, जिनमें 110 महिलाएं और 98 पुरुष शामिल हैं इन नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है यह लाल आतंक से मुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है सरेंडर करने के बाद मांझी चालकी समाज ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को अपने समाज में शामिल किया.इसके लिए समाज के मुखिया ने नक्सलियों को लाल गुलाब देकर उनका समाज में स्वागत किया. नक्सलियों के हथियारों में 18- ्रद्म-47 , 1 क्चत्ररु , 23 इंसास, 17 एसएलआर , 4 कार्बाइन, 36- 303 और अन्य भरमार बंदूक शामिल हैं.
वही माड़ डिवीजऩ के 156 हत्यार बंद नक्सली आत्मसमर्पण कर डालेंगे हत्यार
वहीं दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के 50 नक्सली भी करेंगे सरेंडर
रूपेश, रनिता,  भास्कर, राजू सलाम, रतन, मीना, प्रसाद जैसे बड़े नक्सली लीडर ने डालें हथियार ।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment