(नारायणपुर-रायपुर) नारायणपुर के चार जगहों पर एनआईए ने मारा छापा

  • 04-Oct-24 07:05 AM

नारायणपुर-रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)।  नक्सल हमलों की जांच कर रही एनआईए की टीम लगातार छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। आज भी एनआईए  की टीम ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में नारायणपुर के 4 स्थानों पर दबिश दी है। बता दें कि बीते दिनों एनआईए की टीम ने कांकेर जिले के कई पत्रकारों और नेताओं के ठिकाने पर दबिश दी थी। अब देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में एनआईए की टीम के हाथ क्या लगता है? बता दें कि विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पूर्व भाजपा जिला उपाअध्यक्ष रतन दुबे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि घटना के बाद ये बात सामने आई थी कि रतन दुबे की हत्या नक्सलियों ने की है। फिलहाल मामले की जांच एनआईए कर रही है।
डीके-
००००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment