(नावाडीह)दहियारी एवं भेंडरा में मंत्री ने परिसंपत्तियों का किया वितरण

  • 23-Dec-23 12:00 AM

नावाडीह (बेरमो) ,23 दिसंबर (आरएनएस)। नावाडीह प्रखंड के दहियारी पंचायत भवन परिसर एवं भेंडरा हाई स्कूल परिसर में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया । मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने कहा कि राज्य सरकार जनहित व अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान को कई जनकल्याणकारी योजनाओं संचालित कर उससे लाभान्वित करने को आपके गांव तक पहुंच रही है । ग्रामीण उक्त योजनाओं का लाभ लेने का काम करें । बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ने बताया कि दोनों पंचायत में लाभुकों के बीच धोती साड़ी लुंगी, कंबल, साइकिल क्रय का डमी चेक, बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र, विभिन्न प्रमाण पत्र, फलदार पौध आदि का वितरण किया गया । अबुआ आवास के स्टॉल पर अत्यधिक भीड़ रही । यह भी बताया कि विभिन्न विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल में प्राप्त आवेदनों में कई मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है । यहां सीओ अभिषेक कुमार, दहियारी मुखिया धनेश्वरी देवी, पंसस सरोजा देवी, उपमुखिया पूजा नायक, भेंडरा उप मुखिया रुबी देवी, पंसस गोपाल यादव, ग्राम प्रधान संतोष महतो, पंचायत राज प्रखंड कॉडिनेटर सुबोध प्रजापति, पंचायत सचिव कृष्ण पद महतो व अरुण कुमार, रोजगार सेवक चंद्रदीप साव व खुर्शीद आलम, नंदलाल महतो, महेश कुमार आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment