(नावाडीह)सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पंचायत पहुंच रहे है अधिकारी : पूनम
- 16-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चपरी में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण नावाडीह (बेरमो) ,16 दिसंबर (आरएनएस)। राज्य की हेमंत सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रखंड प्रशासन पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । जिससे अधिकाधिक ग्रामीण उक्त योजनाओं का लाभ ले सके । यह बातें झामुमो महिला मोर्चा की बोकारो जिलाध्यक्ष सह नावाडीह प्रमुख पूनम देवी शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत भवन के समीप आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कही । उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा प्रखंड मुख्यालय जाने में असमर्थ लोगों के समस्या समाधान को यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । सोलह विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया है । जहां ग्रामीण आवेदन कर उक्त योजनाओं का लाभ उठा सकते है । बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के तरीका से अवगत कराया । इस दौरान कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया । धोती साड़ी लुंगी, कंबल, बिरसा कूप योजना का स्वीकृति पत्र, विभिन्न जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र, छात्राओं के बीच साइकिल क्रय को डमी चेक, सखी चपरी महिला ग्राम संगठन को सामुदायिक निवेश कोष के तहत दस लाख रुपये का डमी चेक का भी वितरण किया गया । प्राप्त आवेदनों में कई का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया । यहां सीओ अभिषेक कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, मुखिया आरती कुमारी, पंचायत सचिव अरुण कुमार, उप मुखिया मो इरशाद, रोजगार सेवक धानेश्वर साव, मनोहर महतो, नरेश महतो, चंद्रदीप तुरी, रउफ हुसैन, महेश महतो, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...