(नावाडीह) नतिनी का जन्मदिन मनाकर लौट रही नानी की सड़क दुर्घटना में मौत

  • 06-Nov-23 12:00 AM

नावाडीह 6 नवंबर (आरएनएस)। नावाडीह थाना क्षेत्र के कोदवाडीह चंद्रपुरा मुख्य पथ पर स्थित असनातांड पेट्रोल पंप के समीप रविवार देर रात सड़क दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में नतिनी का जन्मदिन मनाकर लौट रही नानी की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतिका की पहचान नावाडीह निवासी सीसीएल कर्मी गौतम महतो की पत्नी ढूंढिया देवी (54) के रूप में हुई है.अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी कारघटना के संबंध में बताया जाता है कि ढूंढिया देवी अपने परिवार के साथ कार से अपनी बेटी के घर नतिनी का बर्थडे मनाने गयी थी. घर लौटने के दौरान असनातांड पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में ढूंढिया देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर नावाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. स्थानीय मुखिया किरण देवी, पंसस निर्मल महतो, भाजपा नेता निर्मल महतो, रणविजय सिंह, गोबिंद महतो, 20 सूत्री सदस्य भुनेश्वर महतो सहित अन्य लोगों ने आश्रितों को ढांढस बांधा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment