(नावाबाजार)खड़ेश्वर महादेव मंदिर का 16 वां स्थापना दिवस, सावन की पहली सोमवारी पर सजी भक्ति की भव्यता

  • 14-Jul-25 12:00 AM

नावाबाजार 14 जुलाई (आरएनएस)। सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर नवाबाजार प्रखंड के कंडा स्थित प्रसिद्ध खड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 16 वां स्थापना दिवस धार्मिक श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। मनोकामना पहाड़ी पर स्थित इस शिव मंदिर की स्थापना वर्ष 2010 में कंडा गांव के समाजसेवी एवं पत्रकार योगेंद्र विश्वकर्मा द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष सावन की पहली सोमवारी को यहां विशेष पूजा-अर्चना, जलाभिषेक और भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी नंदलाल मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कराया गया, जिसके बाद सैकड़ों शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर जल चढ़ाया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की। इस पावन अवसर पर समाजसेवी योगेंद्र विश्वकर्मा ने पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए उपस्थित भक्तों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही बाना गांव से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष भक्त शामिल हुए। वे बाना संगम तट से जल भरकर नंगे पांव शिव मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर श्रद्धा भाव से जल चढ़ाया। पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। समाजसेवी योगेंद्र विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जो भक्त सच्चे मन और आस्था से शिव की अराधना करता है, उसकी झोली कभी खाली नहीं जाती।कार्यक्रम में पूर्व उपमुखिया गिरजा शंकर राम, डॉ. किशोर प्रजापति, महेंद्र सिंह, जनार्दन साहू, विनोद ठाकुर, बाला सिंह, दीपक विश्वकर्मा, ललन यादव, गोपी साव सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment