(नावा बाजार)नावा बाजार में विदेशी शराब के बड़े जखीरे का भंडाफोड़, 535 कार्टन शराब जब्त, एक गिरफ्तार
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
नावा बाजार 13 जुलाई (आरएनएस)। जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब कारोबार का बड़ा भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने शनिवार को एक पक्के मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने ग्राम तामदगा निवासी संजय सिंह के घर पर छापेमारी कर 535 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। इन कार्टनों में 180 एमएल, 350 एमएल और 750 एमएल की बोतलें शामिल हैं, जो कि बाजार मूल्य में लाखों रुपये की हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भागने के प्रयास में धर दबोचा, जिसने पूछताछ में अपना नाम योगेंद्र सिंह, पिता विशुंधरी सिंह, ग्राम तामदगा बताया। योगेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि वह इस अवैध कारोबार में शराब की लोडिंग- अनलोडिंग और रेकी का काम करता है तथा इसके बदले में उसे पैसे मिलते हैं। उसने यह भी बताया कि इस धंधे में बिहार का सोनू सिंह और अन्य लोग भी शामिल हैं। मौके पर जब पुलिस ने वैध कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस छापेमारी में नावा बाजार थाना की पुलिस टीम के साथ सब-इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, विपिन कुमार, सीताराम सिंह, राजेश्वर प्रसाद, चंचल राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। बरामद माल को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध झारखंड उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब संजय सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...