(निवाड़ी)दतिया से ओरछा तक भक्तों ने लगाए जयकारे

  • 28-Jul-25 12:00 AM

ओरछा/निवाड़ी 28 जुलाई (आरएनएस)। दतिया जिले के उन्नाव बालाजी से शुरू हुई कावड़ यात्रा में ग्राम मडोर के युवा कंधे पर कावड़ लिए बोल बमÓ के जयकारे लगाते हुए रविवार दोपहर को ओरछा पहुंचे। ग्राम मडोर निवासी कपिल यादव के नेतृत्व में निकली इस यात्रा ने ओरछा में रामराजा सरकार के दरबार में पवित्र जल अर्पित किया।कपिल यादव ने बताया कि सावन तीज के अवसर पर यह यात्रा विशेष रूप से भगवान शिव और रामराजा सरकार को समर्पित की गई है।कुछ कावडि़ए पैदल और कुछ वाहनों से यात्रा कर रहे थे। रास्ते में कई मंदिरों में भी रुके और भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। दोपहर रामराजा सरकार मंदिर में कावड़ जल अर्पित करने के बाद सभी श्रद्धालुओं की आंखें श्रद्धा से नम हो गईं।इसके बाद कावड़ यात्रा बूढ़े महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहां जलाभिषेक कर यात्रा का समापन होगा। ग्राम मडोर के युवाओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि एकता और भाईचारे का प्रतीक है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment