(निवाड़ी)नो एंट्री जोन में घुसे दो ट्रक वालों से पुलिस ने वसूला 10 हजार जुर्माना
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
निवाड़ी 7 अगस्त (आरएनएस)। जिले की ओरछा तहसील में सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद दो ट्रक नियम तोड़कर शहर में दाखिल हो गए।यातायात विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों से 5-5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। पकड़े गए ट्रकों के नंबर यूपी-93-सीटी-6649 और यूपी-93-बीटी-2828 हैं।ओरछा में भारी वाहनों पर प्रतिबंध कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के आदेश से लागू किया गया है। इसका उद्देश्य पर्यटक नगरी में यातायात व्यवस्था और जनसुरक्षा सुनिश्चित करना है।यातायात प्रभारी नीरज शर्मा की टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...