(निवाड़ी)पत्नि ने पति को पहनाई फूल माला, फिर हेलमेट पहनाया

  • 20-Oct-24 12:00 AM

निवाड़ी 20 अक्टूबर (आरएनएस)। करवा चौथ पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। नगर के मुख्य मार्ग पर रविवार को पुलिस ने बाइक चालकों को फ्री में हेलमेट दिए। इस दौरान पत्नियों ने अपने पतियों को पहले फूल माला पहनाई। इसके बाद हेलमेट पहनाए।पुलिस ने लोगों को शपथ दिलाई कि वे हमेशा हेलमेट पहनेंगे। आज पुलिस ने चलानी कार्रवाई नहीं की लेकिन लोगों को समझाइश देकर वाहन चालकों को यातायात नियम बताए।पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया कि आपके पीछे पूरा परिवार है और घर वाले चिंता करते हैं। ऐसे में सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन आपके पास होना चाहिए। वाहन चालकों ने पुलिस की इस समझाइश को आत्मसात किया और संकल्प लिया कि वो अब बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे और वाहन धीरे चलाएंगे।एसपी राय सिंह नरवरिया बताते हैं कि जन भागीदारी के जरिए लोगों को हेलमेट फ्री मुहैया कराए गए हैं। करवा चौथ पर हेलमेट देने का सीधा-सीधा उद्देश्य यही है कि कठोर तप और उपवास के बीच महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। ऐसे में बाइक पर हेलमेट उनके जीवन को सुरक्षित रखेगा और उन्हें इस बात की और विशेष ध्यान देना चाहिए।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जनसहयोग से सभी वाहन चालकों को अपनी तरफ से हेलमेट भी दिए। इस पूरे अभियान के दौरान निवाड़ी पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, पृथ्वीपुर टीआई पंकज मुद्गल, भाजपा नेता आकाश अग्रवाल समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment