(निवाड़ी)मंदिर से दानपेटी चोरी का आरोपी पकड़ाया

  • 09-Jun-25 12:00 AM

निवाड़ी 9 जून (आरएनएस)। थाना सिमरा क्षेत्र में शिव मंदिर से दानपेटी चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने चार घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रायसिंह नरवरिया के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। सिमरा के लडईया तालाब के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोलू उर्फ पारस वर्मा बताया। वह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नयापुर बजेरा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने मंदिर से दानपेटी चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दानपेटी और 2,465 रुपए नगद बरामद किए। वारदात में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी मिली। बाइक की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment