(निवाड़ी)लोडिंग वाहन से जब्त की 50 हजार कीमत की सागौन की लकड़ी

  • 31-Oct-23 12:00 AM

निवाड़ी 31 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में वन विभाग की टीम ने एक लोडिंग वाहन को पकड़ा है। इस वाहन से वन विभाग के अधिकारियों ने 50 हजार कीमत की सागौन की लकड़ी बरामद की है। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।वन विभाग की टीम लगातार अवैध सागौन की लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। देर रात चन्द्रपुरा बीट से एक लोडिंग वाहन से सागौन की लकड़ी के 10 नग लठ्ठे भरकर चोरी कर बेचने के लिए ले जाने की सूचना मुखबिर ने फॉरेस्ट ऑफिसर आदित्य पुरोहित को दी। फारेस्ट ऑफिसर ने तत्काल टीम गठित कर चन्द्र पुरा के जंगल से वाहन को सागौन की लकड़ी ले जाते जब्त किया।कार्रवाई में मुख्य रूप से राम मनोहर घोष डिप्टी चंदपुरा, ब्रजेन्द सिंह बुदेला, नवीन, शिशुपाल निरंजन सिंह, इंद्रराम यादव, वन रक्षक देवेश सिंह राठौर, वन रक्षक विकास सिंह सिकरवार शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment