(निवाड़ी)वन विभाग की टीम ने अतिक्रमित 15 हेक्टेयर जंगल की जमीन को मुक्त कराया

  • 11-Jun-25 12:00 AM

निवाड़ी 11 जून (आरएनएस)। जिले के ओरछा वन्य प्राणी अभ्यारण्य में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने अतिक्रमित 15 हेक्टेयर जंगल की जमीन को मुक्त कराया। जेसीबी मशीनों से कॉन्क्रीट टाइल्स, पक्के टुकड़े, बाड़, झोपडिय़ां और अन्य अस्थायी निर्माण हटाए गए। अभियान के दौरान वन अधिकारी, ओरछा पुलिस और एसएएफ बल मौजूद रहा।कार्रवाई का नेतृत्व छतरपुर के वन संरक्षक नरेश सिंह यादव और निवाड़ी-टीकमगढ़ के वन मंडल अधिकारी राजाराम परमार ने किया। उपवनमंडलाधिकारी निवाड़ी के निर्देश पर आदित्य कुमार पुरोहित और गेम रेंज अधिकारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।वन मंडल अधिकारी राजाराम परमार ने कहा कि यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और अभ्यारण्य क्षेत्र की रक्षा के लिए की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैविक संपदा पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।यह क्षेत्र जैव विविधता और वन्यजीवों के लिए संवेदनशील माना जाता है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment