(निवाड़ी)श्रावण तीज पर झूले पर विराजमान हुए रामराजा
- 07-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
निवाड़ी 7 अगस्त (आरएनएस)। श्रावण तीज पर बुधवार को श्री रामराजा सरकार रिमझिम बारिश के बीच झूले पर विराजमान हुए। दोपहर ठीक 12 बजे सरकार के झूले में विराजते ही करीब दो घंटे तक बारिश हुई। झूले पर सवार भगवान राम के दर्शन करने हजारों भक्त ओरछा पहुंचे।दोपहर 12 बजे आरती के साथ दरबार खुला, तो लोगों ने सरकार के जयकारे लगाते हुए सावन के झूले में विराजमान माता जानकी, लक्ष्मण जी के साथ श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए। शाम चार बजे तक सरकार की झांकी के दर्शन होते रहे।प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने रामराजा का पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया। महाराज ने बताया कि प्रचीन समय से बुन्देलखण्ड सहित देश भर में सनातन धर्म को मानने वाले लोगों में मान्यता है कि रामराजा सरकार के झूले में बैठने के वाद ही लोग अपने घरों में सावन के झूले डाला करते हैं।इस लिए इस महापर्व का अलग ही महत्व है। शदियों से हर बर्ष बुन्देलखण्ड के ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में लोग श्रावण तीज पर अच्छी बारिश, खुशहाली की प्रार्थना लेकर रामराजा सरकार के दरबार में माथा टेकने आते हैं। इस बार भी करीब एक लाख श्रृद्धालु मेले में शामिल होने के लिए ओरछा पहुंचे हैं।ओरछा में 7 से 9 अगस्त होने वाले त्रिदिवसीय श्रावण तीज मेला पर रामराजा सरकार गर्भ ग्रह से बाहर तीन दिन तक अपने भक्तों को सावन के झूले में दर्शन देंगे। जिला प्रशासन की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालु के लिए आवागमन पार्किंग सुरक्षा पेयजल व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...