(निवाड़ी)श्रावण तीज-रामराजा सरकार के दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
ओरछा/निवाड़ी 28 जुलाई (आरएनएस)। श्रावण तीज पर श्री रामराजा सरकार मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रभु को भक्तों के दर्शन के लिए झूले में विराजित किया गया है। श्रद्धालु अपने आराध्य को झूला झुलाने का सौभाग्य पाने के लिए पहुंच रहे हैं।मंदिर में सावन तीज का पर्व पूरे वैभव और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्त आशीर्वाद पाने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। दोपहर 12 बजे मंदिर में विशेष आरती का आयोजन हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ भाग लिया।मंदिर प्रांगण में बाहर से मंगाए गए फूलों से सुंदर सजावट की गई है। भगवान श्रीरामराजा सरकार को झूले पर विराजमान किया गया है। बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना और आसपास के कई जिलों से भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं।मंदिर के बाहर खिलौनों और खाने-पीने की दुकानें भी लगी हैं। इससे मेला जैसा माहौल बन गया है। श्रावण तीज का महत्व शास्त्रों में भी वर्णित है। श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी झूले का आनंद लेते हैं।कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मंदिर प्रबंधक होने के नाते 12 बजे की आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 27 तारीख से भगवान झूले में आए हैं। वे तीन दिनों तक यहां रहेंगे। मंदिर प्रबंधन ने इसके लिए विशेष तैयारी की है। कलेक्टर के साथ एसडीएम अनुराग निगवाल और तहसीलदार सुनील बाल्मीकि भी मौजूद रहे।एसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया मेला और भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 200 से 250 जवानों की तैनाती की है। मंदिर परिसर, मुख्य चौराहे, बेतवा नदी किनारे, महलों के पास और मंदिर के पीछे पुलिस की विशेष टुकडिय़ां तैनात की गई हैं। एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहां से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...