(निवाड़ी)सोमवती अमावस्या मेले-झांसी से चित्रकूट के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

  • 27-Dec-24 12:00 AM

निवाड़ी 27 दिसंबर (आरएनएस)। सोमवती अमावस्या मेले के लिए झांसी से चित्रकूट धाम में विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है। रेलवे ने झांसी मंडल से विशेष ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक झांसी से चित्रकूट के लिए मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।मेला स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर को झांसी रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे चलेगी और सुबह 10:25 बजे पर ओरछा पहुंचेगी। इसके बाद 10:36 बजे पर बरुआसागर और 10:47 बजे निवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में मेला स्पेशल ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से शाम 7:25 पर चलेगी जो रात 11:47 बजे निवाड़ी पहुंचेगी। जहां से यह ट्रेन बरुआसागर, ओरछा होते हुए रात 1:00 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा जो झांसी रेलवे स्टेशन से रात 8:10 पर चलेगी और झांसी से चलकर रात 8:25 बजे पर ओरछा पहुंचेगी और 8:45 बजे पर यह ट्रेन निवाड़ी होते हुए टेहरका रात 9:03 बजे पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 3:05 पर चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचेगी। चित्रकूट से यह ट्रेन सुबह 4:40 बजे चलेगी जो सुबह 10:19 बजे निवाड़ी पहुंचेगी और यहां से बरुआसागर ओरछा होते हुए सुबह 11:10 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment