(निवाड़ी) राम राजा की नगरी ओरछा में बेतवा नदी के किनारे लोग बच्चों के साथ पहुंचे योग करने

  • 21-Jun-25 12:00 AM

निवाड़ी, 21 जून (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योगÓ थीम पर मनाया गया। ओरछा में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बेतवा नदी के कंचना घाट पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश वाचन से हुई।योग प्रशिक्षक आरपी तिवारी के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन किए। इनमें ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भुजंगासन, शवासन, वज्रासन, पद्मासन और सुखासन शामिल थे। साथ ही अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, उद्गीथ और शीतली प्राणायाम का अभ्यास भी किया गया।निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया उपस्थित रहे।विशेष बात यह रही कि 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने सुबह 6 बजे से ही कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ योग क्रियाएं और आसन किए। बेतवा नदी की लहरों के साथ ओम की ध्वनि गूंजती रही। यह आयोजन योग के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक बन गया।इस दौरान निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने स्वस्थ रहने के लिये योग अभ्यास के लिये मौजूद सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने की शपथ दिलाई। शपथ में परिवार और समाज के लोगों को भी योग करने के लिये प्रेरित करने की अपील की गई। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने चर्चा में कहा कि आज व्यस्तता भरे और भागादौड़ी वाली व्यस्त दिनचर्या में मानसिक शांति के लिये योग करना बहुत जरूरी है। योग की कला और आसन प्राचीन है, जिनका आज भी बहुत महत्व है।कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कलेक्टर लोकेश जांगिड़, एसपी रायसिंह नरवरिया, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, एसडीएम अनुराग निगवाल, ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उनमेष श्रीवास्तव, राजेश पटेरिया आरआई दीपक साहू मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment