(नीमच)जैन सोशल ग्रुप ने जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में वाटर कूलर लगवाएं

  • 09-Jun-25 12:00 AM

नीमच 9 जून (आरएनएस)। रविवार को जैन सोशल ग्रुप ने जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में दो वाटर कूलर लगवाएं हैं। इसके साथ ही नई कृषि उपज मंडी चंगेरा और जावद कृषि उपज मंडी में भी एक-एक वाटर कूलर लगाए गए।जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष कोमल गांग, सचिव ललित बडोला और कोषाध्यक्ष पारसमल कांठेड की उपस्थिति में इन वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। ये वाटर कूलर विभिन्न परिवारों ने अपने स्वर्गीय जनों की स्मृति में दान दिए हैं।स्वर्गीय रतनलाल जी, स्वर्गीय चांद बाई और स्वर्गीय सागरमल की स्मृति में शकुंतला ने एक वाटर कूलर दान किया। स्वर्गीय शौकीन लाल की स्मृति में शशि कला ने और स्वर्गीय केतन कुमार की स्मृति में मेघा गांग परिवार ने भी वाटर कूलर दान किए।अब गर्मी के मौसम में लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी मिलेगा। जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को इस सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment