(नीमच) 29 जुलाई मंगलवार को आम आदमी पार्टी डोडाचूरा के सम्बन्ध में देंगी ज्ञापन

  • 27-Jul-25 12:00 AM

नीमच, 27 जुलाई (आरएनएस)। नीमच, मंदसौर, रतलाम जिले में हजारो किसान अफीम काश्तकार है और वर्तमान में कई सालो से अफीम कास्तकारो का डोडा चूरा खरीदने के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट नीति सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है, जिसके कारण अफीम उत्पादक किसानों के साथ सरकार की पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान में पुलिस जिस तरीके से डोडा चुरा को लेकर कई फर्जी धर पकड़ कर जो केस बनाये जा रहे हैं, दूसरा प्रदेश सरकार द्वारा डोडा चूरा किसानों से अब तक क्यों खरीदी नहीं की गई इसको लेकर किसान परेशान है,सही सलामत रखने की जगह चोरी होने का डर ,चोरी हुए चूरे में फर्जी नाम आने का डर, पुलिस खुद खरीददार बन कर पुलिस द्वारा परेशान करना और फर्जी नाम पर पैसे की उगाई कर प्रताडि़त किया जाता है और किसानों को वर्दी का रौब दिखाते हुए परेशान करते है उस पर रोक लगाने, धारा 8/29 को खत्म करने,फर्जी केस वापस लेने की मांग के साथ में आम आदमी पार्टी महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार को 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय नीमच पर ज्ञापन देंगी।उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रमेश गुर्जर ने देते हुए अफीम उत्पादक किसानों से निवेदन किया है की उक्त कार्यक्रम में पधारकर अपनी जायज मांगों के संबंध में आवाज बुलंद करे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment