(नैनीताल)उद्यान घोटाला मामले में 10 अक्टूबर को सुनवाई

  • 05-Oct-23 12:00 AM

नैनीताल,05 अक्टूबर (आरएनएस)। हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने एसआईटी की रिपोर्ट पर अब अंतिम सुनवाई 10 अक्तूबर को करेगी।गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कहा कि उनके द्वारा एसआईटी की जांच रिपोर्ट का अंग्रेजी वर्जन कोर्ट में पेश कर दिया गया है। साथ ही एसआईटी की जांच भी पूरी हो चुकी है। लिहाजा इस पर सुनवाई के लिए कोई अग्रिम तिथि नियत की जाए। कोर्ट ने महाधिवक्ता के तथ्यों से संतुष्ट होकर अगली सुनवाई के लिए 10 अक्तूबर की तिथि नियत की है। सुनवाई पर सरकार की तरफ से इस मामले में लंबी तिथि की मांगी गई, परन्तु कोर्ट ने मामले को गंभी मानते हुए जल्द सुनवाई की बात कही। मामले के अनुसार दीपक करगेती ने जनहित याचिका दाखिल कर उद्यान विभाग में घोटाले का आरोप लगाया है। जिसमें कहा गया कि उद्यान विभाग में लाखों का घोटाला किया गया है। जिसमें फल और अन्य के पौधरोपण में गड़बडियां की गई हैं। विभाग द्वारा एक ही दिन में वर्क ऑर्डर जारी कर उसी दिन जम्मू-कश्मीर से पेड़ लाना दिखाया गया है। जिसका पेमेंट भी कर दिया गया। याचिका में गया है कि इस पूरे मामले में कई वित्तीय व अन्य गड़बडियां हुई हैं। जिसकी सीबीआई या फिर किसी निष्पक्ष जांच एजंसी से जांच कराई जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment