(नैनीताल)घात लगाये घर मे महिला को गुलदार ने दबोचा, अस्पताल मे डाक्टरो ने किया मृत घोषित
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
नैनीताल,02 जून (आरएनएस)। वन प्रभाग के मनोरा रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा के अनुसार रात साढ़े 10 बजे मोरा गांव निवासी पुष्पा देवी घर से बाहर निकली थी। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार महिला को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भागने लगा। शोर सुनकर परिजन व आसपास के लोग बाहर आए और, हो हल्ला किया। गुलदार ने भुजियाघाट के पास एक महिला पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में महिला को एसटीएच हल्द्वानी लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज क्षेत्र में भुजियाघाट के पास मोरा गांव निवासी पुष्पा देवी (74) पर शनिवार रात साढ़े 10.30 बजे बाहर निकली थी। क्षेत्र मे इस घटना से ग्रामीणो मे काफी दहसत व्याप्त है।
Related Articles
Comments
- No Comments...