(नैनीताल)भवाली में दो नए फायर हाईड्रेंट स्थापित

  • 10-Oct-25 12:00 AM

नैनीताल 10 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर में आग बुझाने के लिए फायर हाइड्रेंट स्थापित कर दिया गया है। गुरुवार को एफएसओ देवेंद्र सिंह नेगी ने जल संस्थान के जेई गोपाल सिंह कार्की के साथ निरीक्षण किया। अग्निकांड जैसी घटनाओं पर काबू पाने को जल संस्थान लगातार प्रयास कर है। जल संस्थान ने रोडवेज के पास एक फायर हाइड्रेंट बनाया है। एफएसओ नेगी ने कहा कि नगर के रोडवेज व जल संस्थान काली मंदिर के पास दो फायर हाइड्रेंट है। रेहड़ गांधी कॉलोनी, श्यामखेत, कहलक्वीरा, नैनीबैंड में चार फायर हाइड्रेंट और बनाए जाएंगे। दिपावली को देखते हुए तैयारी की जा रही है। कहा कि नगर में इस बार एक ही स्थान पर पटाखों की दुकानें लगवाई जाएंगी। इस दौरान भूपेंद्र नेगी, किशोर सिंह, गणेश सिंह आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment